scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशअर्थजगतघरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

Text Size:

मुंबई, 20 मई (भाषा) वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच दो सत्र की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सकारात्मक शुरुआत के बाद 191 अंक चढ़कर 82,250.42 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 64.9 अंक चढ़कर 25,010.35 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे।

अधिकतर अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 525.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments