scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतघरेलू बाजारों ने दोपहर के कारोबार में की वापसी

घरेलू बाजारों ने दोपहर के कारोबार में की वापसी

Text Size:

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुक्रवार को दोपहर के कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांकों ने वापसी की।

घरेलू बाजारों ने शुरुआती गिरावट के बाद वापसी की और दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 726.16 अंक चढ़कर 83,223.26 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 203.3 अंक की बढ़त के साथ 25,453.40 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में रहे।

नेस्ले, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर को नुकसान हुआ।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। चीन का शंघाई कम्पोजिट अवकाश के कारण आज और इस पूरे सप्ताह बंद रहेगा।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 15,243.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments