scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमौद्रिक समीक्षा से पहले घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

मौद्रिक समीक्षा से पहले घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

Text Size:

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार भागीदार सतर्क रहे। छह सदस्यीय समिति ने बुधवार को विचार-विमर्श शुरू किया था और शुक्रवार को निर्णय की घोषणा करेगी।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 196.49 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,031.14 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 72.85 अंक या 0.32 प्रतिशत फिसलकर 22,441.80 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से 24 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। विप्रो, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयर में भी भारी बिकवाली देखी गई। इससे उलट एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.97 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,136.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments