scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशअर्थजगतघरेलू इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की बिक्री 2030 तक एक करोड़ इकाई होगी : रिपोर्ट

घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की बिक्री 2030 तक एक करोड़ इकाई होगी : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 16 जून (भाषा) घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग 2030 तक एक करोड़ इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर जाएगा। वहीं विभिन्न वाहन श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल संख्या 30 प्रतिशत से अधिक होगी। एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन परामर्श कंपनी आर्थर डी लिटिल (एडीएल) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक अध्ययन के मुताबिक, 2030 तक कुल यात्री वाहनों में ईवी की संख्या मात्र 10 प्रतिशत होगी। यह कुल ईवी बिक्री का सिर्फ पांच प्रतिशत बैठेगी।

‘अनलॉकिंग इंडियाज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पोटेंशियल’ शीर्षक के अध्ययन में कहा गया है कि भारत को 2030 तक ईवी की ‘स्वीकार्यता’ को 30 प्रतिशत से अधिक करने के लिए करीब 800 गीगावॉट घंटे बैटरी क्षमता की जरूरत होगी।

अध्ययन के मुताबिक, भारत इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए देश में लिथियम-आयन सेल के विनिर्माण की योजना को तेज कर रहा है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments