scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतडीएलएफ गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल बनाने के लिए 2,200 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

डीएलएफ गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल बनाने के लिए 2,200 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने अपनी विस्तार योजना के तहत करीब 2,200 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम में 26-27 लाख वर्ग फुट के शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है।

डीएलएफ के पास वर्तमान में करीब 42 लाख वर्ग फुट का खुदरा क्षेत्र है। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मॉल तथा शॉपिंग सेंटर सहित नौ संपत्तियां शामिल हैं। करीब 3.4 लाख वर्ग फुट खुदरा खंड डीएलएफ लिमिटेड के अधीन है और शेष डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) के पास है। डीसीसीडीएल, डीएलएफ और सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

डीएलएफ के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (किराया कारोबार) श्रीराम खट्टर ने रियल एस्टेट क्षेत्र पर सीआईआई सम्मेलन में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने गुरुग्राम में ‘मॉल ऑफ इंडिया’ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस मॉल का कुल आकार 26-27 लाख वर्ग फुट है।’’

निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह करीब 2,200 करोड़ रुपये होगा।

खट्टर ने साथ ही बताया कि अगले 18 महीने में गोवा में एक मॉल और गुरुग्राम तथा दिल्ली में दो शॉपिंग सेंटर चालू हो जाएंगे।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments