नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की किराये पर रियल एस्टेट समाधान प्रदान करने वाली इकाई गुरुग्राम में 75 लाख वर्ग फुट के प्रमुख कार्यालय और खुदरा क्षेत्र के निर्माण पर लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल), डीएलएफ और सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसमें डीएलएफ की हिस्सेदारी लगभग 67 प्रतिशत है।
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर (तीसरी) तिमाही के लिए अपने नवीनतम निवेशक प्रस्तुतीकरण में डीएलएफ ने बताया कि उसकी किराये वाले समाधान प्रदान करने वाली इकाई डीसीसीडीएल ने अपनी अल्ट्रा-प्रीमियम वाणिज्यिक परियोजना ‘डीएलएफ डाउनटाउन, गुरुग्राम’ के नए चरण में 55 लाख वर्ग फुट ‘ग्रेड ए प्लस’ कार्यालय स्थल का निर्माण शुरू कर दिया है।
इसके अलावा, डीसीसीडीएल ने गुरुग्राम में ‘डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया’ का निर्माण भी शुरू कर दिया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 20 लाख वर्ग फुट है। अब तक 37 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का निर्माण पूरा हो चुका है।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्यालय परिसर और शॉपिंग मॉल के निर्माण में कुल निवेश लगभग 6,000 करोड़ रुपये होगा। कंपनी के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
डीसीसीडीएल, जिसके पास डीएलएफ समूह की किराये वाली परिसंपत्तियों का बड़ा हिस्सा है, के पास 4.04 करोड़ वर्ग फुट का परिचालन किराया पोर्टफोलियो है। इसमें से 3.64 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र कार्यालय स्थल और 40 लाख वर्ग फुट खुदरा अचल संपत्ति है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.