scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमदेशअर्थजगतडीएलएफ ने गुरुग्राम में 11,816 करोड़ रुपये में 173 अत्यधिक आलीशान घर बेचे

डीएलएफ ने गुरुग्राम में 11,816 करोड़ रुपये में 173 अत्यधिक आलीशान घर बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने गुरुग्राम में अपनी अत्यधिक आलीशान आवासीय परियोजना ‘द डहलियाज’ में 173 अपार्टमेंट कुल 11,816 करोड़ रुपये में बेचे हैं।

डीएलएफ ने पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ चरण पांच में 17 एकड़ की आवासीय परियोजना ‘द डहलियाज’ पेश की थी। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं।

यह परियोजना उसी स्थान पर ‘द कैमेलियास’ की सफल आपूर्ति के बाद डीएलएफ की दूसरी अत्यधिक आलीशान पेशकश है।

इस परियोजना में एक अपार्टमेंट का न्यूनतम आकार 10,300 वर्ग फीट है। एक निवेशक प्रस्तुति के मुताबिक डीएलएफ ने 11,816 करोड़ रुपये में 173 इकाइयां बेचीं। इन इकाइयों का कुल क्षेत्र 18.5 लाख वर्ग फुट था। प्रत्येक आवासीय इकाई से औसतन 70 करोड़ रुपये मिले।

डीएलएफ समूह के प्रबंध निदेशक अशोक त्यागी ने कहा कि इस विशेष पेशकश के लिए बहुत मजबूत मांग रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments