scorecardresearch
Friday, 31 October, 2025
होमदेशअर्थजगतडीएलएफ की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में दोगुनी होकर 15,757 करोड़ रुपये

डीएलएफ की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में दोगुनी होकर 15,757 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले छह महीने में दोगुनी से अधिक होकर 15,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इस दौरान कंपनी की गुरुग्राम और मुंबई में लक्जरी आवास परियोजनाओं की मांग अधिक रही।

कंपनी की ओर से निवेशकों को दी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, डीएलएफ ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 15,757 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग (प्री-सेल) हासिल की जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 7,094 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान डीएलएफ लिमिटेड ने 21,223 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हासिल की थी।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 20,000-22,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का अनुमान लगाया है।

डीएलएफ का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,180.09 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,381.22 करोड़ रुपये था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन आय सालाना आधार पर 1,975.02 करोड़ रुपये से घटकर 1,643.04 करोड़ रुपये हो गई। कुल आय 2,180.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,261.80 करोड़ रुपये हो गई।

डीएलएफ ने बयान में कहा, ‘‘ जुलाई-सितंबर तिमाही में नई बिक्री बुकिंग 4,332 करोड़ रुपये रही, जो मुंबई में पहली बार सफलतापूर्वक पेश किए गए वेस्टपार्क और सुपर-लक्जरी खंड में जारी अच्छी गति से संभव हुई।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments