scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमदेशअर्थजगतडिविस लैब के तिमाही शुद्ध लाभ में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी

डिविस लैब के तिमाही शुद्ध लाभ में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) दवा कंपनी डिविस लैबोरेटरीज का विभिन्न बाजारों में मजबूत बिक्री के चलते चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 589 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 358 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

डिविस लैब ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन राजस्व बढ़कर 2,319 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,855 करोड़ रुपये था।

दवा कंपनी ने बताया कि काकीनाडा परियोजना (यूनिट-तीन) के एक हिस्से का वाणिज्यिक परिचालन एक जनवरी, 2025 से शुरू हो गया है।

कंपनी ने बताया कि काकीनाडा परियोजना के शेष भाग का क्रियान्वयन किया जा रहा है और लगभग छह महीने में इसके चालू हो जाने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने किरण एस डीवी को अगले पांच वर्षों के लिए कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पुनः नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments