scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतडिवाइन पावर एनर्जी ने विमलेश इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए समझौता किया

डिवाइन पावर एनर्जी ने विमलेश इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) बिजली के तार बनाने वाली डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (डीपीईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने विमलेश इंडस्ट्रीज के साथ 70 करोड़ रुपये में कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।

डीपीईएल ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को, घरेलू विद्युत उद्योग में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिग्रहण के बाद, विमलेश इंडस्ट्रीज इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

डीपीईएल ने 70 करोड़ रुपये में विमलेश इंडस्ट्रीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।

शेयरधारकों के खरीद समझौते के निष्पादन की तारीख से 60 दिनों के भीतर अधिग्रहण पूरा हो जाएगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments