नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि घरेलू परमाणु ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने के लिए तेजी से भूमि अधिग्रहण और यूरेनियम ईंधन के विविधतापूर्ण स्रोत महत्वपूर्ण हैं।
मनोहर लाल ने बिजली मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में कहा कि परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए व्यापक निजी और सरकारी भागीदारी जरूरी है।
मंत्री ने परमाणु ऊर्जा को बढ़ाने के लिए जरूरी चुनौतियों और रणनीतिक कदमों का उल्लेख भी किया।
बिजली मंत्रालय ने एक बयान में मनोहर लाल के हवाले से कहा कि निजी और सरकारी क्षेत्रों की व्यापक भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और परमाणु क्षति अधिनियम, 2010 के नागरिक दायित्व में संशोधन की जरूरत है।
उन्होंने परमाणु ऊर्जा की सुरक्षा और फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.