scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअसम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर वेदांता के साथ चर्चाः हिमंत

असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर वेदांता के साथ चर्चाः हिमंत

Text Size:

गुवाहाटी, 14 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की विस्तृत योजना पर सोमवार को वेदांता समूह के साथ चर्चा की।

अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाले वेदांता समूह ने फरवरी के महीने में असम एवं त्रिपुरा में 50,000 करोड़ पये का निवेश करने की घोषणा की थी। यह निवेश तेल और गैस क्षेत्र में होगा, जिससे असम और त्रिपुरा के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वेदांता समूह ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा हुआ है। इस सिलसिले में वेदांता के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई ताकि निवेश प्रस्तावों को हकीकत में बदला जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस वित्त वर्ष में बड़े निवेश प्रस्तावों को सफल बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

इस निवेश से लगभग एक लाख युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

वेदांता की अनुषंगी कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने पहले ही पूर्वोत्तर के दो राज्यों में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।

इस निवेश प्रस्ताव की घोषणा ‘एडवांटेज असम निवेश शिखर सम्मेलन’ में की गई थी।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments