scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतयोगी आदित्यनाथ की विकास परियोजनाओं को लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा

योगी आदित्यनाथ की विकास परियोजनाओं को लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा की।

उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी समेत अश्विनी वैष्णव, सर्बानंद सोनोवाल और जी किशन रेड्डी से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज क्षेत्र विकास योजना, ब्रज चौरासी कोस परियोजना और ब्रज तीर्थ पथ (ब्रज तीर्थयात्रा विकास) परियोजना को लेकर चर्चा की।

वहीं, रेल मंत्री वैष्णव के साथ योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन रेल मार्ग के साथ मथुरा-वृंदावन रेल लाइन पर लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम (एलआरटीएस) के निर्माण पर बातचीत की।

उन्होंने इस दौरान मथुरा जंक्शन पर पर्यटन सुविधा केंद्र के निर्माण को लेकर चर्चा की।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments