कोलकाता, चार अगस्त (भाषा) भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष (2022-23) के अंत तक उसकी अनुशासन समिति में तीन गैर-चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सदस्य शामिल होंगे।
संशोधित नियमों के अनुसार, पांच सदस्यीय समिति में तीन गैर-सीए मनोनीत होंगे। यह समिति अपने पेशे में किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ कार्रवाई करती है।
वर्तमान में समिति में दो गैर-सीए और तीन आईसीएआई सदस्य होते हैं।
आईसीएआई के अध्यक्ष देबाशीष मित्रा ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि हमारे कड़े विरोध के बावजूद संसद में संशोधन विधेयक पारित होने से अनुशासन समिति में अब वास्तव में तीन गैर-सीए बनेंगे। एक बार जब सरकार नियमों और विनियमों के साथ आएगी तो हमारी तरफ से मानदंडों का पालन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आईसीएआई लगभग छह-सात गैर-सीए व्यक्तियों का नाम छांटकर कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास अंतिम चयन के लिए भेजेगा। ।
आईसीएआई प्रमुख ने कहा कि यह प्रक्रिया चालू वित्त वर्ष में पूरी कर ली जाएगी।
सीआईएआई, देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे को विनियमित करने के लिए संसद के 1949 के एक अधिनियम द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.