scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतदीनानाथ राजपूत को दूसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया

दीनानाथ राजपूत को दूसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीनानाथ राजपूत को छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दूसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

सॉफ्टवेयर उद्योग में एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद राजपूत ने सामाजिक कार्य में उतरने का फैसला किया और बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केवल महिलाओं के लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की स्थापना की।

अपनी स्थापना के बाद से इस एफपीओ ने उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। इसकी सदस्यता 337 आदिवासी महिलाओं से बढ़कर 6,100 से अधिक हो गई है, जो चार जिलों में फैली हुई है।

भूमगाड़ी महिला कृषि उत्पादक संगठन के तत्वावधान में राजपूत ने स्थानीय समुदाय को कुशल कृषि तकनीकों, उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग, मौसम के मिजाज को समझने और किसानों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भारत की प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों में से एक रोहिणी नैय्यर की स्मृति में स्थापित रोहिणी नैय्यर पुरस्कार ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

ग्रामीण उत्थान के प्रति उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता का प्रतीक यह पुरस्कार 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ दिया जाता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments