scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतपिछले 15 दिनों में 13 बार बढ़ीं डीजल-पेट्रोल की कीमतें, अब तक 9.20 रुपये का हुआ इजाफा

पिछले 15 दिनों में 13 बार बढ़ीं डीजल-पेट्रोल की कीमतें, अब तक 9.20 रुपये का हुआ इजाफा

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़कर 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 85 पैसे बढ़कर 103.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः पिछले दिनों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 13वीं बार इजाफा हो चुका है. इस बार पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. इसके बाद ईंधन की दरों में 9.20 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.

इसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़कर 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 85 पैसे बढ़कर 103.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

खास बात है कि सीएनजी की भी कीमत 2.5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ गई. नई कीमत के मुताबिक सीएनजी की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में अब 64.11 रुपये प्रति किलो हो गई है.

ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. सोमवार को राज्यसभा को शोलगुल और हंगामें के कारण बंद करना पड़ा.

पिछले साल 4 नवंबर से इस साल 22 मार्च तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी. लेकिन मौजूदा हालात में यूक्रेन रूस युद्ध के कारण क्रूड ऑयल की कीमत लगातार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है.

इस बीच कांग्रेस ने बढ़ी हुई महंगाई के विरोध में 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू किया है. पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र ने पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की कटौती कर दी थी. इसके अलावा तमाम राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल डीजल पर वैल्यू ऐडेड टैक्स को कम कर दिया था.


यह भी पढ़ेंः फिर बढ़े वाहन ईंधन के दाम; कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार, मप्र, राजस्थान में डीजल का ‘शतक’


 

share & View comments