scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतचाबियों पर अपनी तस्वीर नहीं चाहती थी: सीतारमण

चाबियों पर अपनी तस्वीर नहीं चाहती थी: सीतारमण

Text Size:

नवी मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि वह चाबी की प्रतिकृति पर अपनी तस्वीर नहीं चाहती थी। उन्होंने यहां एक आवासीय परिसर का उद्घाटन करने के बाद सीजीएसटी के एक अधिकारी को चाबी की प्रतिकृति सौंपने के दौरान यह बात कही।

सीतारमण ने अपनी तस्वीर को छिपाने के लिये चाबी की प्रतिकृति को पलट दिया और फोटोग्राफर के अनुरोध के बावजूद अपनी तस्वीर लगी चाबी के साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया।

केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये रिहायशी परिसर के उद्घाटन के बाद यह मामला हुआ। उसके बाद उन्होंने पहले पांच आवंटियों को चाबियां सौंपी।

उन्होंने बाद में अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं अपनी तस्वीर उस चाबी पर नहीं चाहती थी जिसे मैंने दिया है। मुझे खुशी होगी अगर उसपर रहने वाले की फोटो हो। क्योंकि वह इसे एक यादगार के रूप में आजीवन रख सकता है। वह कहता कि यह मुझे दिया गया था। मैं अपनी सेवा के दौरान उस क्वार्टर में चार-पांच साल या 10 साल तक रहा। और सेवानिवृत्ति के बाद, यदि वह चाहें तो उसे एक छोटे से स्मृति चिन्ह के रूप में प्राप्त कर सकता है।’’

उन्होंने कहा कि यह मेरा छोटा सा विचार था।

उल्लेखनीय है कि सीतारमण दो सितंबर को तेलंगाना में राशन की दुकानों पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं देखकर नाराज हो गयी थीं।

इस मौके पर राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड महानगर के वडाला क्षेत्र में 40 एकड़ में फैले 4,000 से अधिक इकाइयों के साथ एक बड़े आवासीय परिसर के लिये वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगा।

परियोजना में वरिष्ठ अधिकारियों के लिये 780 फ्लैट होंगे।

सीबीआईसी ने खारघर में 100 करोड़ रुपये के निवेश 184 इकाइयों का आवासीय परिसर बनाया है। सीबीआईसी के लिये यह परियोजना एनबीसीसी ने बनायी है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments