scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतडीआईसीजीसी ने जमाकर्ताओं के लिए 'दावा सूचक' पेश किया, निगरानी में होगी आसानी

डीआईसीजीसी ने जमाकर्ताओं के लिए ‘दावा सूचक’ पेश किया, निगरानी में होगी आसानी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) ने जमाकर्ताओं के दावे की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक ऑनलाइन उपकरण ‘दावा सूचक’ की शुरुआत की है।

डीआईसीजीसी का काम विफल बैंकों के जमाकर्ताओं को बीमित राशि उपलब्ध कराने में मदद करना है।

उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाजनक ऑनलाइन साधन ‘दावा सूचक’ की मदद से जमाकर्ताओं के लिए दी जाने वाली सेवाओं में सुधार होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी डीआईसीजीसी ने कहा, ”जमाकर्ता अब डीआईसीजीसी वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर (अपने बैंक में पंजीकृत) दर्ज करके अपने दावों की स्थिति पर नजर रख सकते हैं।”

जमाकर्ता एक अप्रैल, 2024 के बाद सभी समावेशी निर्देशों (एआईडी) के तहत रखे गए बैंकों के लिए अपने दावों की स्थिति देख सकते हैं।

निगम यह सुनिश्चित करता है कि संस्थागत जमा को छोड़कर बैंकों के पास सभी श्रेणियों की जमा राशियां सुरक्षित रहें। इसके लिए बीमा कवरेज को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments