कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) पैकेजिंग फिल्म कंपनी धुनसेरी वेंचर्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2029-30 तक उसके एकीकृत राजस्व के लगभग पांच गुना होकर 2,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 528 करोड़ रुपये था।
धुनसेरी के चेयरमैन सी. के. धानुका ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कंपनी को अपने पैकेजिंग फिल्म कारोबार में ‘ब्राउनफील्ड’ और ‘ग्रीनफील्ड’ विस्तार से मदद मिलेगी।
धानुका ने कहा कि जम्मू के कठुआ जिले में कंपनी की 1,240 करोड़ रुपये की ‘ग्रीनफील्ड पैकेजिंग फिल्म’ परियोजना भू-राजनीतिक कारकों के कारण उत्पन्न अस्थायी व्यवधानों को दूर करने के बाद निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में ‘ब्राउनफील्ड’ विस्तार पूरा होने के बाद वित्त वर्ष 2026-27 तक राजस्व बढ़कर 1,400 करोड़ रुपये हो जाएगा। वित्त वर्ष 2027-28 तक हमें उम्मीद है कि यह 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा और वित्त वर्ष 2029-30 तक जम्मू परियोजना के पूर्ण रूप से चालू हो जाने के साथ राजस्व 2,500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाना चाहिए।’’
पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी धुनसेरी पॉली फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (डीपीएफपीएल) जम्मू परियोजना में 1,240 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिसके तहत दो बीओपीपी (बाइसियली ओरिएंटेड पॉलीप्रोपाइलीन) लाइन स्थापित की जाएंगी जिनकी संयुक्त क्षमता 1.28 लाख टन प्रति वर्ष होगी।
पश्चिम बंगाल में कंपनी अपने पानागढ़ संयंत्र में 61,000 टन प्रतिवर्ष की क्षमता वाली बीओपीईटी (बाइसियली ओरिएंटेड पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट) लाइन और 95,000 टन प्रतिवर्ष की क्षमता वाली बीओपीपी लाइन जोड़ने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश कर रही है। दोनों को 2029 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।
धानुका ने कहा कि वर्तमान में, डीपीएफपीएल पानागढ़ में 51,000 टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली बीओपीईटी लाइन का संचालन करती है, जो पूर्वी भारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए घरेलू मांग को पूरा करती है। साथ ही निर्यात का विस्तार भी करती है। ‘ब्राउनफील्ड’ विस्तार से एक लाख टन अतिरिक्त उत्पादन क्षमता जुड़ेगी जिससे कंपनी की कुल स्थापित क्षमता विभिन्न स्थानों पर 2.5 लाख टन हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ डीपीएफपीएल ने पड़ोसी देशों सहित विभिन्न देशों में अपने उत्पादों का सफलतापूर्वक निर्यात शुरू कर दिया है और इसका लक्ष्य अपने निर्यात को और बढ़ाना है।’’
‘ग्रीनफील्ड’ विस्तार से तात्पर्य बिल्कुल नए सिरे से काम शुरू करना है। ‘ब्राउनफील्ड’ उन क्षेत्रों में विकास या विस्तार से संबंधित है जहां पहले से कोई परियोजना मौजूद हो।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.