scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतधोनी ने ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश किया

धोनी ने ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश किया

Text Size:

चेन्नई, सात जून (भाषा) दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस में हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गरुड़ एयरोस्पेस इसके संस्थापक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अग्निश्वर जयप्रकाश द्वारा प्रवर्तित है। इसके 26 शहरों में 300 से अधिक ड्रोन और 500 पायलट काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कंपनी के ड्रोन विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया था।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि धोनी को ब्रांड एम्बैसडर भी बनाया गया है।

धोनी ने कहा, ‘‘मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले अनोखे ड्रोन समाधानों के साथ उनकी वृद्धि गाथा को देखने के लिए उत्सुक हूं।’’

जयप्रकाश ने कहा कि गरुड़ एयरोस्पेस भारतीय ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी है और कंपनी भारत का पहला ड्रोन यूनिकॉर्न स्टार्टअप बनने की राह पर है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments