scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतधानुका ने मक्का, टमाटर फसलों के लिए दो नए उत्पाद पेश किए

धानुका ने मक्का, टमाटर फसलों के लिए दो नए उत्पाद पेश किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने मंगलवार को भारत में मक्का और टमाटर फसलों के लिए पहली बार दो नए उत्पाद… खरपतवार नाशक और कवकनाशी पेश किये।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दो उत्पाद – कॉर्नेक्स और जानेट – को महाराष्ट्र में पेश किया गया है और जल्द ही इसे देश के अन्य हिस्सों में उपलब्ध कराया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि हर्बिसाइड को मक्का की फसल की सुरक्षा को लेकर खरपतवार प्रबंधन के लिए जबकि कवकनाशी को कवक और बैक्टीरिया से टमाटर की फसल की सुरक्षा के लिए लाया गया है।

दोनों उत्पादों को पहली बार भारत में पेश किया गया है।

धानुका एग्रीटेक के मुख्य परिचालन अधिकारी, राहुल धानुका ने कहा, ‘‘हर साल, हमारे देश में खरपतवार, कवक और बैक्टीरिया के कारण हजारों करोड़ रुपये की फसल का नुकसान होता है। कॉर्नेक्स और जानेट दोनों मक्का और टमाटर किसानों को फसल के नुकसान को सीमित करके और इस तरह उपज में वृद्धि करके बड़ी राहत प्रदान करेंगे। इन उत्पादों को उपयोग में लाना आसान है और इसलिए हमें किसानों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने का पूरा विश्वास है।’’

भारत में प्रमुख मक्का उत्पादक राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं।

दूसरी ओर, भारत में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में टमाटर का उत्पादन होता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments