scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतधानुका एग्रीटेक का चौथी तिमाही का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़कर 75.5 करोड़ रुपये

धानुका एग्रीटेक का चौथी तिमाही का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़कर 75.5 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) धानुका एग्रीटेक लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 75.50 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 59.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल आय 18.13 प्रतिशत बढ़कर 453.17 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 383.59 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्तवर्ष 2024-25 में, लाभ बढ़कर 296.96 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 239.09 करोड़ रुपये था।

धानुका एग्रीटेक कृषि रसायन बनाती है, जिसमें खरपतवारनाशक, कीटनाशक, कवकनाशक और पौध वृद्धि नियामक शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments