scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतधानुका एग्रीटेक स्पेन की किमिटेक के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर कर रही विचार

धानुका एग्रीटेक स्पेन की किमिटेक के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर कर रही विचार

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक, फसल स्वास्थ्य में सुधार के मकसद से जैविक उत्पादों के विकास और वाणिज्यिकरण के लिए स्पेन की किमिटेक के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने पर गौर कर रही है।

गुरुग्राम स्थित धानुका एग्रीटेक ने ‘‘प्राकृतिक ‘मॉल्युकूल्स’ का उपयोग करके और प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त जैविक उत्पादों के विकास और व्यावसायीकरण के लिए भारत में एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने सहित विभिन्न वाणिज्यिक अवसरों को तलाशने के लिए’’ किमिटेक के साथ एक ‘आशय परिपत्र’ पर हस्ताक्षर किए हैं।

धानुका एग्रीटेक ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियां देश में एक अनुसंधान एवं विकास केन्द्र स्थापित करने की भी संभावना तलाशेंगी।

ये जैविक उत्पाद -वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, सूक्ष्म शैवाल और जैव सूचना विज्ञान का उपयोग करके प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त किए जाते हैं।

ये फसल सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य और पौधों को पोषण प्रदान करने वाले उत्पादों की एक स्थायी श्रेणी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन उत्पादों का उपयोग आवश्यकताओं के अनुसार व्यक्तिगत रूप से या पारंपरिक रासायनिक उत्पादों के साथ संयोजन में किया जा सकता है।

धानुका एग्रीटेक के संयुक्त प्रबंध निदेशक राहुल धानुका ने कहा, ‘‘ हमने एक साझा उद्यम और भारत में एक अनुसंधान एवं विकास केन्द्र स्थापित करने के साथ जैविक उत्पादों का व्यावसायीकरण करने और विभिन्न व्यावसायिक अवसरों को तलाशने के लिए किमिटेक के साथ एक गैर-बाध्यकारी आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

किमिटेक एक बायोटेक कंपनी है और ‘मावी इनोवेशन सेंटर’ की संस्थापक है, जो प्राकृतिक ‘मॉल्युकूल्स’ को समर्पित सबसे बड़ा यूरोपीय बायोटेक इनोवेशन केन्द्र है।

किमिटेक के सीईओ फेलिक्स गार्सिया ने कहा, ‘‘…हमने भारत में किसानों के लिए रासायनिक रूप से प्रभावी प्राकृतिक समाधान लाने के लिए धानुका एग्रीटेक लिमिटेड को एक आदर्श भागीदार के रूप में पहचाना है।’’

धानुका एग्रीटेक की चार विनिर्माण इकाइयां गुजरात, राजस्थान और जम्मू- कश्मीर में स्थित हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments