scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतधानुका एग्रीटेक ने 165 करोड़ रुपये में बायर के दो कवकनाशकों के वैश्विक अधिकार हासिल किए

धानुका एग्रीटेक ने 165 करोड़ रुपये में बायर के दो कवकनाशकों के वैश्विक अधिकार हासिल किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कृषि रसायन विनिर्माता धानुका एग्रीटेक ने सोमवार को कहा कि उसने जर्मनी की बायर एजी से 165 करोड़ रुपये में दो कवकनाशकों (फंगीसाइड) के अंतरराष्ट्रीय अधिकार हासिल किए हैं।

इस सौदे में बायर के मेलोडी ब्रांड और आईप्रोवालिकर्ब के लिए इसके उप-ब्रांडों के अधिकार के साथ लैटिन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और एशिया में विनिर्माण एवं बिक्री के अधिकार भी शामिल हैं।

धानुका ने ट्रायडिनेनॉल के अधिकार भी हासिल किए जो अनाज, कपास और कॉफी में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला बीज उपचार कवकनाशक है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कंपनी लागत दक्षता में सुधार के लिए अगले दो-तीन वर्षों के भीतर आईप्रोवालिकार्ब के अपने विनिर्माण को गुजरात के दहेज संयंत्र में स्थानांतरित करने की योजना बना रही है।

धानुका एग्रीटेक के कार्यकारी निदेशक हर्ष धानुका ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण धानुका के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है क्योंकि हम बायर एजी के विश्वसनीय ब्रांडों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा ध्यान लागत-प्रभावी फसल समाधान बनाने पर है जो दुनिया भर के किसानों के काम आए।’’

बागवानी फसलों में बीमारियों को लक्षित करने वाली आईप्रोवालिकर्ब सीमित जेनेरिक प्रतिस्पर्धा के साथ 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखती है। ट्रायडिनेनॉल की ब्राजील में 20-25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

कंपनी भारत में अपने मौजूदा नेटवर्क का लाभ उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय वितरकों के साथ साझेदारी करते हुए कारोबारी मॉडल की योजना बना रही है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments