scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजल्द रुपया प्राप्तियों पर निर्यात प्रोत्साहन मानदंडों को अधिसूचित कर सकता है डीजीएफटी

जल्द रुपया प्राप्तियों पर निर्यात प्रोत्साहन मानदंडों को अधिसूचित कर सकता है डीजीएफटी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) जल्द ही निर्यातकों को प्रोत्साहन देने के मानदंडों को अधिसूचित कर सकता है। विदेश व्यापार नीति के तहत दिए जाने वाले इन प्रोत्साहनों में भारतीय रुपये में प्राप्तियां लेने की अनुमति भी शामिल है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीजीएफटी ने पहले ही भारतीय रुपये में निर्यात और आयात के चालान, भुगतान और निपटान की अनुमति दी। इसका मकसद घरेलू मुद्रा में व्यापार को सुविधाजनक बनाना है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जुलाई में बैंकों को घरेलू मुद्रा में वैश्विक व्यापारिक समुदाय की बढ़ती रुचि को देखते हुए भारतीय रुपये में निर्यात और आयात लेनदेन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए कहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस संबंध में विदेश व्यापार नीति के तहत निर्यातकों को प्रोत्साहन की अनुमति देने के लिए नियमों को अधिसूचित किया जाएगा।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments