scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशअर्थजगतडीजीएफटी ने दस्तावेज जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की

डीजीएफटी ने दस्तावेज जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा कंपनी सचिवों समेत प्रमाणन से जुड़े अधिकारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेज जमा कराने को लेकर ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।

वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला डीजीएफटी ने एक नोटिस में कहा कि यह प्रणाली निर्यातकों को विदेशी व्यापार नीति के तहत विभिन्न योजनाओं में अपने ऑनलाइन आवेदनों के साथ इन दस्तावेजों या प्रमाणपत्रों को सहजता से एकीकृत करने की सुविधा देगी।

इसमें कहा गया, ‘‘ विदेश व्यापार महानिदेशालय ने प्रमाणन प्राधिकारियों को शामिल करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।’’

इस कदम से निर्यातकों के लिए कारोबार करना और आसान होगा।

नोटिस में कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप, प्रमाणपत्र के डिजिटलीकरण को पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है।

डीएफआईए योजना निर्माताओं को निर्यात उत्पाद बनाने के लिए कुछ सीमा शुल्क का भुगतान किए बिना कच्चे माल का आयात करने की अनुमति देती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments