नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 16.76 करोड़ रुपये रह गया।
देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड..पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी का स्वामित्व रखने वाली यम ब्रांड्स की सबसे बड़ी भारतीय फ्रेंचाइजी है।
कंपनी का पिछले वर्ष जनवरी-मार्च अवधि में घाटा 48.95 करोड़ रुपये रहा था।
देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन आय 15.8 प्रतिशत बढ़कर 1,212.6 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 1,047.07 करोड़ रुपये थी।
जनवरी-मार्च तिमाही में क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (क्यूएसआर) संचालक का कुल खर्च 13.5 प्रतिशत बढ़कर 1,247.90 करोड़ रुपये हो गया।
डीआईएल की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़कर 1,225.77 करोड़ रुपये हो गई।
समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 9.65 करोड़ रुपये से घटकर 6.9 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय 39 प्रतिशत बढ़कर 4,988.04 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.