scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार की आय-व्यय का ब्योरा

सरकार की आय-व्यय का ब्योरा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार के खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 63 पैसा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएगा। वहीं खर्च में ब्याज भुगतान का हिस्सा 20 पैसा है।

कहां से आता है रुपया कहां जाता है

कंपनी कर- 17 पैसा केंद्रीय क्षेत्र की योजना (रक्षा और सब्सिडी नहीं)- 16 पैसे

आय कर- 19 पैसा ब्याज भुगतान- 20 पैसे

सीमा शुल्क- 4 पैसा रक्षा- 8 पैसे

केंद्रीय उत्पाद शुल्क- 5 पैसा सब्सिडी- 6 पैसे

जीएसटी एवं अन्य कर- 18 पैसा वित्त आयोग और अन्य अंतरण- 8 पैसे

गैर-कर प्राप्तियां- 7 पैसा करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्सा- 20 पैसे

गैर-कर्ज पूंजी प्राप्तियां- 1 पैसा पेंशन- 4 पैसे

उधार और अन्य देयताएं- 28 पैसा अन्य व्यय- 9 पैसे

केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं- 8 पैसे

भाषा

रमण अनुराग

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments