नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) के प्रति प्रतिबद्धता का संकेत देते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को निजी क्षेत्र द्वारा संचालित नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक कोष के रूप में 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए।
सीतारमण ने पिछले साल जुलाई में बजट में एक लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान और विकास कोष की स्थापना की घोषणा की थी।
शनिवार के बजट में आवंटन से ‘डीप टेक’ और ‘सनराइज’ क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को समर्थन देने के उद्देश्य से कोष की शुरुआत होगी।
सीतारमण ने कहा, “जुलाई के बजट में घोषित निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान, विकास और नवाचार पहल को लागू करने के लिए, मैं अब 20,000 करोड़ रुपये आवंटित कर रही हूं।”
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस पहल के तहत अगली पीढ़ी के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए ‘डीप टेक फंड ऑफ फंड्स’ की संभावना तलाशी जाएगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.