scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशअर्थजगतडाक विभाग, जेएससी रूस पोस्ट के बीच सीमा पार ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए समझौता

डाक विभाग, जेएससी रूस पोस्ट के बीच सीमा पार ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) डाक विभाग ने भारत, रूस के बीच सीमा पार डाक सहयोग और ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए जेएससी रूस पोस्ट के साथ एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार भारत और रूस के बीच अंतरराष्ट्रीय ट्रैक्ड पैकेट सेवा (आईटीपीएस) शुरू होने से कम कीमत वाले माल के लिए एक सस्ता, निगरानी योग्य और भरोसेमंद ढुलाई रास्ता तैयार होगा। यह वैश्विक ई-कॉमर्स व्यवस्था की एक अहम जरूरत है।

बयान में कहा गया कि डाक विभाग और जेएससी रूस पोस्ट ने अंतरराष्ट्रीय ट्रैक्ड पैकेट सेवा (आईटीपीएस) के लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता दोनों देशों के बीच सीमापार डाक सहयोग को मजबूत करने और तेजी से बढ़ रहे ई-कॉमर्स को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बयान में कहा गया कि रूस भारतीय उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण और बढ़ता हुआ बाजार बनता जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य और कल्याण उत्पाद, परिधान, आभूषण, गृह सजावट और अन्य एमएसएमई आधारित क्षेत्र शामिल हैं।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments