scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबिक्री, विपणन क्षेत्रों की अगुवाई में मई में ‘अस्थायी’ कर्मचारियों की मांग 22 प्रतिशत बढ़ी : रिपोर्ट

बिक्री, विपणन क्षेत्रों की अगुवाई में मई में ‘अस्थायी’ कर्मचारियों की मांग 22 प्रतिशत बढ़ी : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 15 जून (भाषा) कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से बाजार में अस्थायी कर्मचारियों की मांग में उछाल जारी है। बिक्री और विपणन जैसे क्षेत्र की नौकरियों में वृद्धि के साथ मई में अस्थायी कर्मचारियों की मांग पिछले महीने की तुलना में 22.13 प्रतिशत बढ़ी है।

क्वेस कॉर्प के समर्थन वाले स्टार्टअप टास्कमो के पहले ‘टास्कमो गिग सूचकांक’ (टीजीआई) के अनुसार, महामारी के बाद भारतीय कंपनियों में अस्थायी कर्मचारियों, परियोजना आधारित कर्मियों की मांग तेजी से बढ़ी है।

रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनियां मुख्य रूप से बिक्री, अंतिम छोर तक वितरण, डिजिटल प्रचार, ब्रांड प्रचार और ‘माइक्रो-इन्फ्लूएंसर्स’ में अस्थायी कर्मचारियों की तलाश करती हैं।

टीजीआई सूचकांक के अनुसार विपणन और बिक्री जैसे नौकरियों में अस्थायी कर्मचारियों की मांग सबसे अधिक तीन अंक में बढ़ी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments