नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) उपभोक्ता संगठनों और नागरिक संस्थाओं ने फैंटेसी स्पोर्ट और वायदा-विकल्प कारोबार मंच पर सख्त नियमन की मांग की है।
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट सीजन की शुरुआत हो गई है और अगले महीने आईपीएल 2025 शुरू होगा।
नागरिक संस्था स्पंदन फाउंडेशन ने वित्त मंत्रालय को दिए गए एक ज्ञापन में इन गतिविधियों से संबंधित नियमन में कमी, भ्रामक विज्ञापनों और उपभोक्ता को होने वाले नुकसान के बारे में चिंता जताई।
इससे पहले भारत में वायदा-विकल्प मंच पर तत्काल नियमन के लिए न्यू इंडियन कंज्यूमर इनिशिएटिव (एनआईसीआई) और पेन मीडिया लिटरेसी सहित 10 संगठनों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया था।
स्पंदन फाउंडेशन ने अपने ज्ञापन में कहा कि फैंटेसी स्पोर्ट में नुकसान के कारण आम लोगों को वित्तीय संकट और भारी कर्ज का सामना करना पड़ा है।
संस्था ने लोगों को वित्तीय संकट से बचाने के लिए सरकार से अनुरोध किया है कि इस बारे में कुछ नियम बनाए जाएं।
स्पंदन ने कहा कि फैंटेसी स्पोर्ट और वायदा-विकल्प कारोबार मंच छिपे रूप में जुए के संचालन के समान हैं, जो कौशल आधारित गेमिंग के बहाने उपयोगकर्ताओं को गुमराह करते हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.