scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमॉल, व्यावसायिक क्षेत्र में खुदरा स्थान की मांग 2024 में 15 प्रतिशत तक हो सकती है कम: सीबीआरई

मॉल, व्यावसायिक क्षेत्र में खुदरा स्थान की मांग 2024 में 15 प्रतिशत तक हो सकती है कम: सीबीआरई

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक (हाई-स्ट्रीट) क्षेत्र में खुदरा स्थानों की मांग इस साल 15 प्रतिशत तक घट सकती है। कैलेंडर वर्ष 2023 में यह रिकॉर्ड 71 लाख वर्ग फुट रही थी।

रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई ने अपनी रिपोर्ट ‘2024 इंडिया मार्केट आउटलुक’ में 2024 में खुदरा स्थान का पट्टा 60-65 लाख वर्ग फुट के बीच रहने का अनुमान लगाया है। कई उच्च गुणवत्ता वाले मॉल का काम पूरा होने पर खुदरा स्थानों की स्थिर आपूर्ति की भी उम्मीद है।

रिपोर्ट के अनुसार, देश के आठ प्रमुख शहरों में शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक (हाई-स्ट्रीट) क्षेत्र में खुदरा स्थान का पट्टा 2023 में 48 प्रतिशत बढ़कर 71 लाख वर्ग फुट रहा था जबकि कैलेंडर वर्ष 2022 में यह 48 लाख वर्ग फुट था।

सीबीआरई के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका) अंशुमन मैगज़ीन ने कहा, ‘‘ मजबूत उपभोक्ता मांग से भारत के खुदरा क्षेत्र में 2023 में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। 2024 को देखते हुए, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ता दोनों सावधानी बरत रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि जहां बड़े शहर प्रमुख विस्तार केंद्र बने हुए हैं, वहीं मझोले बाजार नई कंपनियों को आकर्षित कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में खुदरा श्रेणियों के बीच ‘होम डेकोर’ (घर सजावट) खंड का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह विस्तार होने की संभावना है, जबकि फैशन तथा परिधान कंपनियां बड़े शहरों में मॉल तथा व्यावसायिक क्षेत्र में विस्तार जारी रखेंगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments