नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) देश के आठ प्रमुख शहरों में खाद्य और पेय, फैशन और परिधान क्षेत्र के खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग बढ़ने पर खुदरा रियल एस्टेट स्थल की पट्टे (लीज) पर मांग बीते साल (2022) 21 प्रतिशत बढ़कर 47 लाख वर्ग फुट हो गई। सीबीआरई इंडिया की हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में 2021 में 39 लाख वर्ग फुट खुदरा स्थल किराये पर लिया गया था।
इन आंकड़ों में निवेश-श्रेणी के मॉल, प्रमुख बाजार और एकल इमारतें शामिल हैं।
हालांकि खुदरा स्थल की पट्टे पर मांग अब भी महामारी-पूर्व यानी 2019 के 68 लाख वर्ग फुट से काफी कम है। 2020 के कैलेंडर साल में खुदरा स्थल की मांग घटकरी 20 लाख वर्ग फुट रह गई थी। उस समय महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी स्तर पर लॉकडाउन लगाया गया था, जिसका असर खुदरा स्थलों की मांग पर पड़ा।
रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई दक्षिण-एशिया ने बताया कि 2022 में पट्टा गतिविधियां बढ़ाने में मुख्य योगदान फैशन और परिधान, खाद्य एवं पेय, हाइपरमार्केट और डिपार्टमेंट स्टोर क्षेत्र का रहा है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
