scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतओमीक्रोन के कारण जनवरी में नियुक्ति की मांग स्थिर रहीः रिपोर्ट

ओमीक्रोन के कारण जनवरी में नियुक्ति की मांग स्थिर रहीः रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) देश में नियुक्ति संबंधी मांग जनवरी, 2022 में इससे पिछले महीने की तुलना में एक प्रतिशत घटकर लगभग सपाट रही। नियुक्ति की मांग में कमी कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन की वजह से भारतीय नियोक्ताओं के सतर्क दृष्टिकोण को दर्शाती है।

मॉन्स्टर इंडिया की एक व्यापक मासिक नौकरी विश्लेषण रिपोर्ट ‘मॉन्स्टर एंप्लॉयमेंट इंडेक्स (एमईआई)’ के अनुसार महामारी की तीसरी लहर के कारण खुदरा क्षेत्र में नियुक्ति मांग में दिसंबर की तुलना में आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

इसके अलावा यात्रा और पर्यटन में भी आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि घरेलू उपकरण क्षेत्र में इस दौरान पांच प्रतिशत की गिरावट हुई।

इस रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 के दौरान कृषि क्षेत्र में नियुक्ति संबंधी मांग पांच और बीएफएसआई क्षेत्र में चार प्रतिशत बढ़ गई।

इसके अलावा शिक्षा, दूरसंचार/आईएसपी समेत स्वास्थ्य सेवा, बायोटेक, जीवन विज्ञान और दवा क्षेत्र में दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 के दौरान नियुक्ति की मांग में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments