scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतडेल्टाटेक गेमिंग ने 550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किये

डेल्टाटेक गेमिंग ने 550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किये

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) वीडियो गेम मंच डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक दस्तावेज जमा करवाए हैं।

मसौदा दस्तावेज के मुताबिक आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक डेल्टा कॉर्प लिमिटेड 250 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश रखेगी।

कुछ शेयर पात्र कर्मचारियों और डेल्टा के शेयरधारकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे।

आईपीओ से प्राप्त राशि में 150 करोड़ रुपये का उपयोग विपणन और कारोबार को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के जरिए मौजूदा संसाधनों के विकास में किया जाएगा।

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments