scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्लीवेरी 15 शहरों में आर्डर वाले दिन ही पहुंचाएगी सामान

दिल्लीवेरी 15 शहरों में आर्डर वाले दिन ही पहुंचाएगी सामान

Text Size:

मुंबई, 17 जून (भाषा) लॉजिस्टिक कंपनी दिल्लीवेरी ने देश के 15 प्रमुख शहरों में ऑर्डर वाले दिन ही ग्राहकों को सामान पहुंचाने की सुविधा शुरू की है।

दिल्लीवेरी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘उसी दिन गारंटीशुदा डिलिवरी’ (गारंटीड सेम-डे-डिलिवरी) नाम से इस नयी सुविधा के तहत दोपहर तीन बजे तक मिलने वाले ऑर्डर की उसी दिन आपूर्ति की जायेगी।

इस सुविधा के लिए कंपनी कई ब्रांडों के साथ भागेदारी करेगी और जल्दी बिकने वाले ऐसे उत्पादों की तलाश करेगी, जो शहर के भीतर स्थिति भंडारण केंद्रों में उपलब्ध हो।

कंपनी ने कहा कि जब ग्राहक किसी ब्रांड के वेबस्टोर पर अपना आर्डर देंगे, तो दिल्लीवेरी की प्रौद्योगिकी एक ही दिन में डिलिवरी के लिए उपलब्ध उत्पादों को दर्शाएगी।

आर्डर मिलने के बाद कंपनी अपनी प्रौद्योगिकी की मदद से उपभोक्ताओं के आर्डर को शहर के सबसे पास मौजूद भंडारण केंद्रों के लिए आवंटित करेगी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments