scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतडेल्हीवेरी ने मुंबई, हैदराबाद में ‘ऑन-डिमांड‘ माल ढुलाई सेवा शुरू की

डेल्हीवेरी ने मुंबई, हैदराबाद में ‘ऑन-डिमांड‘ माल ढुलाई सेवा शुरू की

Text Size:

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) लॉजिस्टिक सेवा देने वाली डेल्हीवेरी ने मुंबई और हैदराबाद के भीतर ‘ऑन-डिमांड’ माल परिवहन सेवा शुरू करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी बयान के अनुसार इसके तहत देश की वित्तीय राजधानी और हैदराबाद में ग्राहकों के लिए ऐप पर बुकिंग के 15 मिनट के भीतर ‘पिकअप’ की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह सेवा इस साल जून में दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु के ग्राहकों के लिए शुरू की गयी थी। छोटे व्यवसायों, डी2सी (डायरेक्ट टू कस्टमर) ब्रांडों और उन व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करती है जिन्हें स्थानीय स्तर पर ‘ऑन-डिमांड शिपिंग’ की आवश्यकता होती है।

‘डेल्हीवेरी डायरेक्ट’ ऐप गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

डेल्हीवेरी के ‘इंट्रासिटी बिजनेस’ के प्रमुख निखिल विज ने कहा, ‘‘ मुंबई और हैदराबाद में इस सेवा की शुरुआत के साथ हमारी तेज, किफायती एवं विश्वसनीय अंतर-शहरी लॉजिस्टिक सेवा दो और प्रमुख बाजारों तक पहुंच गई है।’’

उन्होंने कहा कि डेल्हीवेरी, समूचे भारत में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए निवेश करना और अधिक शहरों में विस्तार करना जारी रखेगी।

भाषा निहारिका रमण पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments