scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली: करोल बाग, नजफगढ़ के होटलों ने मतदाताओं को 20 प्रतिशत छूट की घोषणा की

दिल्ली: करोल बाग, नजफगढ़ के होटलों ने मतदाताओं को 20 प्रतिशत छूट की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली के करोल बाग और नजफगढ़ क्षेत्र के होटलों ने 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह छूट पात्र मतदाताओं को दी जाएगी। दिल्ली में लोकसभा चुनाव 25 मई को होने हैं।

करोल बाग क्षेत्र के उपायुक्त अभिषेक मिश्रा ने कहा, ‘‘यह पहल लोकतंत्र को मजबूत करने और नागरिकों की जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।’’

इस योजना के तहत मतदाताओं को छूट का लाभ लेने के लिए अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर मतदान करने का प्रमाण देना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग भी इसी तरह की आकर्षक पेशकश की संभावना तलाशने के लिए करोल बाग क्षेत्र में व्यापारियों से संपर्क कर रहा है।

नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त बादल कुमार ने भी महिपालपुर के होटल एवं गेस्ट हाउस संघ से मतदाताओं को छूट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाता वोट डालने के 24 घंटे के भीतर बुकिंग करके छूट का लाभ ले सकते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments