scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशअर्थजगतइलेक्ट्रिक वाहनों के मिस्त्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी दिल्ली सरकार

इलेक्ट्रिक वाहनों के मिस्त्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी दिल्ली सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मिस्त्रियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी को ईवी कार्यबल के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली कौशल विकास एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) अपने ‘डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग’ कार्यक्रम के छात्रों को ‘इलेक्ट्रिक वाहन मिस्त्री’ बनने का प्रशिक्षण देने के लिए एक एकीकृत पाठ्यक्रम तैयार करेगा।

उन्होंने कहा कि हर साल 100 छात्रों को बुनियादी और उन्नत ईवी प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

डीएसईयू, वर्ल्ड रिसॉर्सेज इंस्टिट्यूट (डब्ल्यूआरए) इंडिया और हीरो इलेक्ट्रिक वेहिकल्स लिमिटेड के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

भाषा जोहेब अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments