scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअर्थजगतAAP सरकार ने आर्थिक सर्वे जारी कर बताया- सिक्किम, गोवा के बाद प्रति व्यक्ति आय में दिल्ली तीसरे नंबर पर

AAP सरकार ने आर्थिक सर्वे जारी कर बताया- सिक्किम, गोवा के बाद प्रति व्यक्ति आय में दिल्ली तीसरे नंबर पर

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम और गोवा के बाद तीसरे स्थान पर दिल्ली है. वहीं दिल्ली में 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय सालाना आधार पर 16.81 फीसदी बढ़कर 4,01,982 रुपये हुई .

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की.

इस रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है. इसमें कहा गया, ‘वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की जीएसडीपी (राज्य सकल घरेलू उत्पाद) सालाना आधार पर 17.65 फीसदी बढ़कर 9,23,967 करोड़ रुपये हो गई है.’

इसके मुताबिक दिल्ली ने 2021-22 में 1,450 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष दर्ज किया.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: पूरे देश में फिर बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, चार दिनों में तीसरी बार हुआ इजाफा


share & View comments