scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर रिटेल डॉलर में जारी प्रतिभूति पर ब्याज भुगतान में चूकी

फ्यूचर रिटेल डॉलर में जारी प्रतिभूति पर ब्याज भुगतान में चूकी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) बिग बाजार और ईजीडे दुकानों का परिचालन करने वाली फ्यूचर रिटेल ने सोमवार को कहा कि उसने नकदी की तंग स्थिति के कारण सिंगापुर शेयर बाजार में सूचीबद्ध प्रतिभूति (यूएसडी नोट) पर ब्याज भुगतान में चूक की है।

किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर समूह की कंपनी ने कहा कि कोविड-19 के कारण विभिन्न पाबंदियों से कारोबार प्रभावित होने से नकदी की स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘इससे हम 24 जनवरी, 2022 को यूएसडी नोट (सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध) पर ब्याज का भुगतान नहीं कर पाये।’’

भाषा रमणइ अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments