scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदीपक फर्टिलाइजर्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में तीन गुना बढ़कर 435 करोड़ रुपये

दीपक फर्टिलाइजर्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में तीन गुना बढ़कर 435 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में तीन गुना से अधिक बढ़कर 435.66 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2021-22 की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 130.63 करोड़ रुपये था।

वित्तवर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून अवधि में एकीकिृत आधार पर कुल आय 59.45 प्रतिशत बढ़कर 3,042.28 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,907.97 करोड़ रुपये थी।

दीपक फर्टिलाइजर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शैलेश सी मेहता ने कहा, ‘‘रसायन खंड में बेहतर लाभ के दम पर हमने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही में अपना मजबूत परिचालन प्रदर्शन जारी रखा है।’’

उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन हमारी दीर्घकालिक रणनीतिक पहल, मजबूत बाजार स्थिति और अनुकूल बाजार स्थितियों का परिणाम है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments