scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशअर्थजगतदीपक बागला ने ‘अटल नवाचार मिशन’ के मिशन निदेशक का पदभार संभाला

दीपक बागला ने ‘अटल नवाचार मिशन’ के मिशन निदेशक का पदभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दीपक बागला ने अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के मिशन निदेशक का पदभार संभाल लिया है। सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इससे पहले, बागला सरकार की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एवं सुविधा एजेंसी, ‘इन्वेस्ट इंडिया’ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कई उच्चस्तरीय सरकारी समितियों में कार्य किया है। वह विश्व निवेश संवर्धन एजेंसी संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

बागला ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री और वाशिंगटन डी.सी. के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय कूटनीति तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं वित्त में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।

बयान में कहा गया कि अटल नवाचार मिशन भारत सरकार के नवोन्मेषण एवं उद्यमिता मिशन को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments