scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतजेपी एसोसिएट्स के लिए समाधान योजना पेश करने की समयसीमा 24 जून तक बढ़ी

जेपी एसोसिएट्स के लिए समाधान योजना पेश करने की समयसीमा 24 जून तक बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) जयप्रकाश एसोसिएट्स के ऋणदाताओं ने संभावित बोलीदाताओं के अनुरोध पर कर्ज समाधान योजना पेश करने की समयसीमा बढ़ाकर 24 जून कर दी है।

दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने समयसीमा बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि रुचि पत्र आमंत्रित करने के संदर्भ में संभावित समाधान आवेदकों (पीआरए) को अपनी समाधान योजना पेश करने के लिए पहले नौ जून, 2025 तक का समय दिया गया था।

जेएएल ने कहा, ‘हालांकि, समाधान योजनाएं पेश करने की समयसीमा बढ़ाने के लिए कई समाधान आवेदकों से मिले अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए सीओसी के सदस्यों ने अपेक्षित बहुमत से समाधान योजना पेश करने का समय 24 जून, 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।’

जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जेएएल के अधिग्रहण में 25 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, वेदांता और पतंजलि आयुर्वेद के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इनके अलावा टॉरेंट पावर लिमिटेड, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, जीएमआर बिजनेस एंड कंसल्टेंसी, जेपी इन्फ्राटेक, जिंदल इंडिया पावर, जिंदल पावर लिमिटेड, कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड, पीएनसी इन्फ्राटेक और ओबेरॉय रियल्टी भी इसके इच्छुक दावेदारों में शामिल हैं।

जेएएल का व्यवसाय रियल एस्टेट, सीमेंट निर्माण, आतिथ्य और इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्रों में फैला हुआ है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ ने तीन जून, 2024 को जेएएल के खिलाफ कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था।

कंपनी को ऋण के भुगतान में चूक के बाद दिवाला कार्यवाही में ले जाया गया था। कंपनी पर कुल 57,185 करोड़ रुपये का दावा कर किया जा रहा है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments