नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव अजय सेठ ने सोमवार को बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को निजी क्षेत्र में निवेश के और अधिक अवसरों का पता लगाने का आग्रह किया।
सेठ ने ‘भारत के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ एमडीबी के जुड़ाव को बढ़ाना’ विषय पर आयोजित संयुक्त कार्यशाला में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा और शहरी बुनियादी ढांचे समेत भारत के प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के बड़े अवसरों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान सचिव ने सुझाव दिया कि एमडीबी को वित्तपोषण के साथ-साथ वित्त तथा अन्य संसाधनों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
संयुक्त कार्यशाला को एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के उपाध्यक्ष उर्जित पटेल, नव विकास बैंक (एनडीबी) के भारत के क्षेत्रीय कार्यालय महानिदेशक डीजे पांडियन समेत कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष (आईएफएडी) के कंट्री निदेशक उलाक डेमिराग ने भी संबोधित किया।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.