नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) दिल्ली के संवाद और विकास आयोग (डीडीसी) ने दिल्ली को इलेक्ट्रॉनिक उद्योग का एक पसंदीदा स्थल बनाने की खातिर उद्योग के प्रतिनिधियों से शनिवार को चर्चा करने के साथ उनके सुझाव मांगे।
एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई। दिल्ली सरकार ने ‘रोजगार बजट 2022-23’ में आर्थिक वृद्धि को गति देने और रोजगार सृजन के लिए दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक सिटी की स्थापना की घोषणा की थी। यह पहल उसी दिशा में की गई है।
इसके लिए सरकार ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बापरोला में 80 एकड़ भूमि भी आवंटित की है।
डीडीसी के उपाध्यक्ष जास्मिन शाह ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को आवश्यक अवसंरचना एवं नीति समर्थन देना चाहती है।’’
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.