scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशअर्थजगतडीसीएम श्रीराम ने आरती इंडस्ट्रीज को क्लोरीन की आपूर्ति के लिए समझौता किया

डीसीएम श्रीराम ने आरती इंडस्ट्रीज को क्लोरीन की आपूर्ति के लिए समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड को क्लोरीन की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक नियामकीय सूचना में, डीसीएम श्रीराम ने बताया कि कंपनी और आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एआईएल) ने क्लोरीन की आपूर्ति के लिए एक दीर्घकालिक रणनीतिक समझौता किया है।

इस व्यवस्था के तहत, डीसीएम श्रीराम केमिकल्स अपने क्लोर-क्षार संयंत्र से एआईएल की गुजरात के झगड़िया स्थित आगामी डाउनस्ट्रीम केमिकल्स सुविधा को क्लोरीन की आपूर्ति करेगी।

दोनों कंपनियां अपने संयंत्रों के बीच एक जैकेटेड भूमिगत क्लोरीन पाइपलाइन स्थापित करेंगी।

डीसीएम श्रीराम ने कहा, ‘‘पूरी तरह से चालू होने के बाद, एआईएल द्वारा डीसीएम श्रीराम केमिकल्स से वर्तमान में खरीदे जा रहे 150 टन प्रतिदिन के अलावा, स्थिर अवस्था में प्रतिदिन 200 टन अतिरिक्त क्लोरीन खरीदने की उम्मीद है।’’

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड एक समूह है जिसकी उपस्थिति रसायन, कृषि-ग्रामीण और चीनी व्यवसायों में है। यह फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम्स में भी कार्यरत है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments