नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) रियल्टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ और जीआईसी के संयुक्त उद्यम डीसीसीडीएल की किराया आय दिसंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,412 करोड़ रुपये रही। कार्यालय और खुदरा स्थल की मजबूत मांग के कारण यह वृद्धि दर्ज की गई है।
डीएलएफ की ताजा निवेशक प्रस्तुति के अनुसार, ”डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) की किराया आय पिछले साल इसी अवधि में 1,193 करोड़ रुपये थी। डीएलएफ की डीसीसीडीएल में लगभग 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष इक्विटी हिस्सेदारी सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी के पास है।”
इस समय डीसीसीडीएल के पास कुल 4.43 करोड़ वर्ग फुट का परिचालन पोर्टफोलियो है, जिसमें प्रमुख कार्यालय और खुदरा स्थल शामिल हैं। इसमें से लगभग 40 लाख वर्ग फुट खुदरा क्षेत्र है और बाकी कार्यालय स्थान है।
वित्तीय प्रदर्शन के मोर्चे पर डीसीसीडीएल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 40 प्रतिशत बढ़कर 717 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 514 करोड़ रुपये था। कुल राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 1,878 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 1,605 करोड़ रुपये था।
दिसंबर तिमाही के अंत में इसका शुद्ध ऋण 16,976 करोड़ रुपये था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
