नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 57.3 प्रतिशत घटकर 52.33 करोड़ रुपये रह गया।
डीबी कॉर्प बड़ी प्रिंट मीडिया कंपनियों में से एक है। यह पांच समाचार पत्र दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दिव्य मराठी, सौराष्ट्र समाचार और डीबी स्टार का प्रकाशन करती है। इसके पास 94.3 माय एफएम रेडियो स्टेशन का भी स्वामित्व है।
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 122.52 करोड़ रुपये रहा था।
डीबी कॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय 11.25 प्रतिशत घटकर 547.65 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 617.13 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.8 प्रतिशत घटकर 370.98 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत आय भी घटकर 2,421.20 करोड़ रुपये रही।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.